
– राज्य मंत्री ने की पर्यटन बोर्ड के कार्यों की समीक्षा, कहा- पारिवारिक और सांस्कृतिक फिल्मों को दें बढ़ावा
भोपाल, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश पर्यटकों में पसंदीदा गंतव्य स्थल के रूप में उभरा है। पर्यटन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से हम सभी को कार्य करना चाहिए।
राज्य मंत्री लोधी मंगलवार को पर्यटन बोर्ड के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पर्यटन में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं, स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत किए जा रहे पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा की। राज्य मंत्री लोधी ने निर्देश दिये कि पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं का विस्तार करें और विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें।
लोधी ने निर्देश दिए कि फिल्म के क्षेत्र में स्किल प्रोफेशनल का डेटाबेस तैयार करें। इससे न सिर्फ फिल्म निर्माताओं को कुशल कलाकार और प्रोफेशनल मिल सकेंगे बल्कि प्रदेश में फिल्म के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। फिल्मों के अनुदान देने से पूर्व कंटेंट की जांच की जाए। पारिवारिक और सांस्कृतिक फिल्मों को बढ़ावा दिया जाए। पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्री श्री लोधी ने वायु सेवा की बुकिंग को विभिन्न प्रचलित बुकिंग प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करने को कहा। इससे पर्यटकों को अधिक सुविधा होगी और यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।
पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पर्यटन बोर्ड की संरचना, पद और कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना में चित्रकूट, ग्वालियर, दतिया, मैहर, जबलपुर, उज्जैन, मांडू और भोपाल आदि में किए जा रहे पर्यटन विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। साथ ही नवीन पर्यटन नीति, नवीन फिल्म नीति, म्यूजियम प्रोजेक्ट, महिलाओं के लिये सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना, निवेश संवर्धन के कार्यों, अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय आयोजन एवं प्रचार प्रसार की गतिविधियों के साथ उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर पर्यटन बोर्ड के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
