Jharkhand

डीआईजी ने अधिकारियों को आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने का दिया निर्देश

बैठक करते डीआईजी

रांची, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) ।विधि व्यवस्था को लेकर डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी शामिल हुए। इस दौरान एसएसपी ने पिछले महीने दिए गए निर्देशों की सभी थाना प्रभारियों से बारी-बारी से समीक्षा की।

बैठक में डीआईजी ने आगामी महीने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया। इनमें खुले में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध, काली फिल्म वाली गाड़ियों पर कार्रवाई, ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण, महिला सुरक्षा, अवैध बालू खनन पर कार्रवाई, छिनतई की घटनाओं पर रोक, संगठित अपराध गिरोहों पर नजर, लंबित वारंट का निष्पादन, पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन शामिल है।

इसके अलावा एसएसपी ने पिछले एक साल में जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन पर भी चर्चा की। साथ ही डीआईजी ने अधिकारियों को छिनतई, दुष्‍कर्म, पॉक्सो, चोरी, लूट और संपत्ति से जुड़े अन्य अपराधों का खुलासा करने का निर्देश दिया। साथ ही जुआ और शराब के अड्डों पर छापेमारी करने के लिए भी निर्देश दिया गया।

अनुसंधान नियंत्रण में लंबित संपत्ति अपराधों और यूडी मामलों की समीक्षा की गई और उनके निपटारे की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिया गया।

मौके पर पिछले महीने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।

बैठक में एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और ओपी प्रभारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top