
वाराणसी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक सौरभ जोशी और जोनल अधिकारी प्रकाश सहित प्रवर्तन टीम ने लेढूपुर क्षेत्र में दिलीप गुप्ता के 18 सौ वर्ग मीटर में निर्मित चार मंजिला इमारत पर हथौड़ा चलाकर सील कर दिया।
जोनल अधिकारी ने कहा कि बिना नक्शा पास कराए दिलीप गुप्ता ने चार मंजिल की बिल्डिंग तैयार कराई और प्राधिकरण के नोटिस देने के बाद भी निर्माण कार्य कराते रहे। इस कारण चार मंजिला की इमारत को हथौड़ा, ड्रिल मशीन से ध्वस्त किया गया। इसके बाद बिल्डिंग सील भी हो गई। किसी तरह का विरोध न होने पाए, इसके लिए स्थानीय पुलिस को बुलाया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
