CRIME

कुल्लू में गौवंश का कटा सिर मिलने से रोष में लोग

कुल्लू, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में एक गाय की बछड़ी का कटा हुआ सिर मिलने से हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश फैल गया है। सड़क किनारे मिली इस बर्बर घटना की जानकारी मिलते ही देव भूमि जागरण मंच समेत कई संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।

घटना का पता तब चला जब बंजार क्षेत्र में एक गाय की बछड़ी का कटा हुआ सिर सड़क पर पड़ा मिला। इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी और हिंदू संगठनों को उग्र कर दिया।

मंगलवार को देव भूमि जागरण मंच के अध्यक्ष क्षितिज सूद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी कुल्लू से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं हिंदू भावनाओं को आहत करने वाली हैं और यदि इन्हें समय रहते रोका नहीं गया तो स्थिति गंभीर हो सकती है।

क्षितिज सूद ने कहा कि इससे पहले भी गड़सा क्षेत्र में इसी तरह की घटना सामने आ चुकी है, जिसमें बछड़ी के टुकड़े मिले थे। उस मामले में हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने आशंका जताई कि बंजार की इस ताजा घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है और इसे जानवरों द्वारा नोचने की घटना करार दिया जा रहा है, जबकि उनके अनुसार जानवरों द्वारा नोचने और किसी धारदार हथियार से काटे जाने में स्पष्ट अंतर होता है।

हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई और दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए ताकि भविष्य में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटनाएं न हो।

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top