हिसार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । रास्ता पूछने के बहाने कार सवारों ने बाइक
चालक से लाखों की नकदी छीन ली और फरार हो गए। अभी युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद जिले के गांव टिब्बी का रविंद्र
गांव गोरखपुर से उधार के एक लाख 43 हजार रुपये लेकर बाइक पर हिसार आ रहा था। गंगवा
बाइपास पुल पर सफेद रंग की स्विफ्ट में सवार दो युवकों ने उससे गोगामेड़ी का रास्ता
पूछा। इसी दौरान ये दोनों युवक उससे 1 लाख 43 हजार रुपये छीनकर भाग निकले। सूचना मिलने
पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की
फुटेज खंगाल रही है ताकि युवकों बारे कोई सुराग मिल सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
