Jammu & Kashmir

सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू में पाठ योजना निर्माण पर कार्यशाला आयोजित

जम्मू, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के शिक्षा भवन (पं. मदन मोहन मालवीय शिक्षा भवन) में बी.ए-बी.एड. सेमेस्टर 7 के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य भावी शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षताओं को बढ़ाना और उन्हें पाठ योजना बनाने की व्यवस्थित प्रक्रिया से परिचित कराना था।

यह आयोजन कुलपति प्रो. संजीव जैन के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यशाला में प्रो. मधु सिंह, पूर्व प्राचार्य एम.सी. खालसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ने मुख्य संसाधन व्यक्ति के रूप में दो सत्र संचालित किए। स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष प्रो. असीत के. मंत्री ने दिया। उन्होंने कहा कि विभाग समय-समय पर ऐसे आयोजन करता है ताकि शिक्षक प्रशिक्षु लाभान्वित हो सकें।

प्रो. मधु सिंह ने अपने व्याख्यान में कहा कि पाठ योजना केवल एक प्रशासनिक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक पेशेवर आवश्यकता है जो शिक्षण को स्पष्ट, प्रभावी और व्यवस्थित बनाती है। उन्होंने आरसीईएम और कंस्ट्रक्टिविज़्म जैसे दो प्रमुख दृष्टिकोणों पर विस्तार से चर्चा की और छात्रों को उनका व्यावहारिक प्रदर्शन भी कराया। उन्होंने जोर दिया कि पाठ योजना शिक्षार्थी-केंद्रित होनी चाहिए, जो विद्यार्थियों की जरूरतों, रुचियों और संदर्भों के अनुसार तैयार की जाए। इस प्रक्रिया को उन्होंने एक रचनात्मक और चिंतनशील अभ्यास बताया, जो विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच, सहभागिता और अनुभवात्मक अधिगम को प्रोत्साहित करती है।

कार्यक्रम का संचालन विभाग के प्रख्यात शिक्षकों के मार्गदर्शन में हुआ, जिनमें प्रो. जे.एन. बलिया, प्रो. ऋतु बक्शी, डॉ. किरण, डॉ. रवि वंगुरी, डॉ. याद राम शामिल रहे। आयोजन समिति में डॉ. अमन, डॉ. मोहन, डॉ. राविल और डॉ. निधि सर्राफ ने विशेष भूमिका निभाई।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top