
जम्मू, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुंछ जिले के लोअर कुनीयान क्षेत्र में भारी बारिश के चलते अचानक नदी का जलस्तर बढ़ जाने से सात लोग जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, नदी के बीच एक टापू पर फंस गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी।
खतरनाक धारा और चुनौतीपूर्ण भू-भाग के बावजूद जवानों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सेना के इस समयबद्ध और सफल अभियान ने संभावित त्रासदी को टाल दिया।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन ने एक बार फिर भारतीय सेना के साहस, करुणा और मानवता के मूल्यों को उजागर किया। जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित किया और यह साबित किया कि संकट की घड़ी में सेना हमेशा जनता के साथ खड़ी है। स्थानीय लोगों ने सेना की इस त्वरित कार्रवाई पर आभार जताते हुए कहा कि इसने न केवल कई जिंदगियां बचाईं, बल्कि लोगों के मन में सेना के प्रति विश्वास और सम्मान की भावना को और मजबूत किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
