Sports

यूपी योद्धाज ने पेश की नई योद्धा थीम आधारित जर्सी, हीरो फिनकॉर्प बना प्रिंसिपल स्पॉन्सर

जीएमआर स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली टीम यूपी योद्धाज का लोगो

मुंबई, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जीएमआर स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली यूपी योद्धाज ने सोमवार को मुंबई में एक विशेष कार्यक्रम में अपनी नई जर्सी का अनावरण किया। साथ ही हीरो फिनकॉर्प को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के लिए अपना प्रिंसिपल स्पॉन्सर घोषित किया।

नई जर्सी टीम की लड़ाकू भावना और अटूट जज्बे का प्रतीक है। इसमें जीएमआर स्पोर्ट्स के सिग्नेचर नीले और लाल रंगों के साथ तीर-प्रेरित डिजाइन शामिल किया गया है, जो सटीकता, एकाग्रता और अजेय गति को दर्शाता है।

जीएमआर स्पोर्ट्स के सीईओ सत्यम त्रिवेदी ने कहा, “हम हीरो फिनकॉर्प को अपने प्रिंसिपल स्पॉन्सर के रूप में जोड़कर बेहद उत्साहित हैं। यह साझेदारी हमारी उत्कृष्टता की खोज और प्रशंसकों को अविस्मरणीय अनुभव देने के दृष्टिकोण से पूरी तरह मेल खाती है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम इस सीजन की जर्सी का अनावरण करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। इसका डिजाइन हमारी टीम की दृढ़ता और जीत की भावना को सजीव करता है।”

यूपी योद्धाज अपने अभियान की शुरुआत 30 अगस्त को विशाखापट्टनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में तेलुगू टाइटन्स के खिलाफ करेगी। टीम नई पहचान और नई ऊर्जा के साथ सीजन 12 में छाप छोड़ने को तैयार है।

पीकेएल सीजन-12 के लिए यूपी योद्धाज की टीम

रेडर्स: सुरेंद्र गिल, भवानी राजपूत, गुमान सिंह, गगन गौड़ा, शिवम चौधरी, डोंग ग्योन ली, प्रणय राणे, जतिन सिंह, केशव कुमार।

डिफेंडर्स: सुमित सांगवान (कप्तान), आशु सिंह (उप-कप्तान), सहुल कुमार, महेंद्र सिंह, मोहम्मदरेजा कबूदरहांगी, हितेश कादियान, गंगाराम, जयेश महाजन, सचिन मणिपाल, रोनक नैण।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top