
औरैया, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की मुहिम को बड़ा झटका उस समय लगा जब औरैया जिले के उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल फुटेज में मंडी सचिव को एसडीएम कार्यालय की मेज की रैक में एक लिफाफा रखते हुए और बाद में उनकी जेब में डालते हुए देखा जा रहा। कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड वीडियाे के
आधार पर एसडीएम की जांच शुरू कर दी गई है।
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने वायरल वीडियाे का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह काे तत्काल प्रभाव से कार्रवाई हटाते हुए मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। उनकी जगह अजय आनंद वर्मा को सदर का चार्ज सौंपा गया है। वहीं इस मामले की जांच एडीएम अवनीश चंद्र मौर्य को सौंपी गई है।
एडीएम ने मंगलवार काे बताया कि वह प्रकरण की हर पहलू से जांच कर रहे हैं। मामले में गुण दाेष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार एसडीएम राकेश कुमार सिंह पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं और छुट्टी के दिन भी न्यायालय लगाकर आदेश जारी करने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उनके कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में मंडी सचिव की ओर से दिए लिफाफा काे रखकर सभी कर्मचारियों को हाथ जोड़कर अभिवादन करते देखा गया है। मंडी सचिव के कार्यालय से बाहर जाते ही एसडीएम वह लिफाफा उठाकर चुपचाप अपनी जेब में रख लेते हैं। एसडीएम कार्यालय के लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड इस वीडियाे काे किसी कर्मचारी ने ही वायरल कर दिया था। वायरल वीडियाे काे लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर बड़ी किरकिरी हाे रही है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
