
कानपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । चौबेपुर थाना क्षेत्र के दिलीप नगर इलाके में रहने वाले रामकुमार (55) ने मंदिर की बाउंड्री वॉल के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
मृतक रामकुमार माली का काम करता था। परिवार में पत्नी माया और तीन बेटियां व एक बेटा भी है। परिजनों ने बताया कि वह शराब पीने के आदी था। आये दिन शराब के नशे में घर मे मारपीट और झगड़ा भी किया करते था। जिस वजह से घर में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती थी।
परिजनों ने बताया कि घर के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए। इसी बीच देर रात को उन्होंने घर के पास बने एक मंदिर की बाउंड्री वॉल की ग्रिल से अंगौछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अगले दिन जब मंदिर में पूजा करने पहुंचे लोगों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चौबेपुर थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
