
पूर्वी चंपारण,19 अगस्त (Udaipur Kiran) ।रिक्ति एवं बेहतर कार्य कुशलता के आधार पर डीआईजी हरकिशोर के अनुमोदन पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले के चार थानों में नए थाना अध्यक्ष की पोस्टिंग की है। बेहतर कार्य को देखते हुए तुरकौलिया थाना अध्यक्ष 2014 बैच के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार को शहर के चर्चित छतौनी थाने का नया थानेदार बनाया गया है।
दरपा थाना अध्यक्ष उमाशंकर माझी जो 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर है उन्हें तुरकौलिया थाने की कमान सौंपी गई है। कोटवा थाने के अपर थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ 2019 बैच को राजेपुर एवं मुफस्सिल थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अनीश कुमार 2018 बैच को दरपा का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस कप्तान ने नव नियुक्त पुलिस पदाधिकारी को आदेश निकलने के 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
