Uttrakhand

जल भराव समस्या को लेकर की डी एम ने बैठक

जिला अधिकारी बैठक लेते हुए

हरिद्वार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में ड्रैनेज मास्टर प्लान के संबंध में एक बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भगत सिंह चौक व चंद्राचार्य चौक पर जल भराव से निजात हेतु डीपीआर शासन में भेजना सुनिश्चित करें, ताकि कुंभ से पहले कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।

उन्होंने जल संरक्षण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि चंद्राचार्य एवम् भगत सिंह चौक तक आने वाले पानी को तालाब के माध्यम से संरक्षित किया जाए ताकि चौक तक पानी कम से कम पहुंचे। उन्होंने बड़े तालाब हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश भेल के अधिकारियों को तथा मिट्टी खोदने एवम् तालाब बनाने की व्यवस्था करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि तालाब निर्माण में मिट्टी की खुदाई कर साइड में ही लगाया जाए ताकि तालाब को मजबूती मिले। उन्होंने चंडी देवी पैदल मार्ग की डीपीआर डीएफओ कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु अधिशासी अभियंता लोनिवि को कहा। मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग मरम्मत एवम् ट्रीटमेंट की व्यवस्था हेतु निर्देश राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों को दिए। अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता ने जल निकासी हेतु तैयार डीपीआर तथा अधिशासी अभियंता पेयजल निगम आरके गुप्ता ने कुंभ व कांवड़ मेला क्षेत्र में पेयजल से संबंधित डीपीआर के बारे में जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top