Uttrakhand

गंगोत्री हाईवे पर पोकलैंड मशीन की चपेट में आए दो लोगों की मौत

उत्तरकाशी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंगलवार को डबरानी से सुक्की जा रहे दो युवकों को बीआरओ की पोकलैंड मशीन ने उस समय कुचल दिया जब दोनों युवक सुक्की गांव के लिए पैदल जा रहे थे। परिजनों का आरोप है कि युवक जैसे पैदल आगे बढ़े वैसे ही कार्य कर रही बीआरओ की पोकलैंड मशीन पर पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिरा मशीन चालक ने अपनी मशीन पीछे की और उसकी चपेट में सुक्की गांव के मनीष पुत्र जगेन्द्र 26 वर्ष, अरुण 35 वर्ष हिमाचल निवासी हाल सुक्की निवासी की मौके पर ही मौत हो गई।

इधर घटना की सूचना से सुक्की गांव में मातम छा गया है। वहीं बीआरओ के प्रति ग्रामीणों में बड़ा गुस्सा है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top