

-ग्राम्य विकास मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के स्टालों का किया अवलोकन
भराड़ीसैंण, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने भराड़ीसैंण में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की ओर से लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान ग्राम्य विकास मंत्री ने महिला समूहों के उत्पादों की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में महिलाएं अपना योगदान दे रही हैं।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज उत्तराखंड में 4 लाख से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन महिलाओं की मेहनत और प्रतिबद्धता से यह संख्या लक्ष्य से भी अधिक होने जा रही है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। निश्चित ही उत्तराखंड इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देकर देशभर में एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह केवल अपनी आजीविका ही नहीं बढ़ा रहे बल्कि गांव-गांव में स्वावलंबन और उद्यमिता की नई कहानियां गढ़ रहे हैं।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिलाओं की आजीविका बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अनेक योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। यह प्रयास ही महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और समाज की प्रेरणा शक्ति बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। इस अवसर पर राजपुर विधायक खजान दास, कैंट विधायक सविता कपूर, धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार, सल्ट विधायक महेश जीना भी उपस्थित रहे।
सैनिक कल्याण मंत्री से मिला पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडलसैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से आज भराड़ीसैंण, गैरसैंण में पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने गैरसैंण में पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए सीएसडी कैंटीन एवं सैनिक विश्राम गृह के निर्माण की मांग की। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि सरकार पूर्व सैनिकों के हितों एवं सुविधाओं के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर राज्यमंत्री रामचंद्र गौड़, कैप्टन प्रेम सिंह, कै. नंदन सिंह, अमन सिंह, सूबेदार महिपाल सिंह, पृथ्वी सिंह बिष्ट, कुलदीप सिंह नेगी सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
