Uttrakhand

सरस्वती विद्या मंदिर में खेलो इण्डिया-फिट इण्डिया कार्यक्रम का आयोजन

योगाभ्यास करते छात्र

हरिद्वार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में 84 उत्तराखण्ड एनसीसी बटालियन ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित खेलो इण्डिया-फिट इण्डिया कार्यक्रम के अर्न्तगत 100 से अधिक एनसीसी कैडेटो द्वारा योग, ध्यान एवं आसन का अभ्यास ’’फिटनेस की डोज आधा घण्टा रोज’’ योगाचार्य तिलक राम चौहान द्वारा कराया गया।

उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी ने कैडेटस का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमारा स्वास्थ्य धरती के स्वास्थ्य से जुडा है। योग न केवल आपके स्वास्थ्य को सुधारता है, बल्कि प्रकृति से जुडाव और पर्यावरण की रक्षा करने की भावना भी जगाता है। 84 बटालियन के कमान अधिकारी लैफ्टिनंेट कर्नल अमन कुमार सिंह ने कहा कि योग सम्पूर्ण मानव जाति को स्वस्थ रखने, मन की एकाग्रता को बढाने तथा मेधा शक्ति बढाने में सहायक है योग जीवन जीने की कला है जिसके द्वारा मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है।

विद्यालय के योगाचार्य तिलकराम चौहान ने योग थीम पर योेग के विभिन्न लाभप्रद आसन, सूक्ष्म क्रियाएं, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन विशाल शर्मा एवं सेंकेन्ड ओफिसर नीरज नौटियाल ने किया इस अवसर पर कैडेट सार्थक, वंश, मंयक, यशवर्धन, अपूर्व, स्वास्तिक, आर्यन, भौमिक, वैष्णवी, अक्षरा, खुशी, आयुषी, कीर्तिका, मानसी, श्लोका, लक्ष्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top