
मंडला, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंगलवार को मण्डला प्रवास के दौरान दोपहर में सांदीपनि स्कूल चिरईडोंगरी पहुंचे। यहाँ राज्यपाल पटेल ने अलग अंदाज में बच्चों की पाठशाला लगाई। राज्यपाल पटेल को अपने विद्यालय की कक्षा में पाकर छात्र-छात्राओं को अत्यंत प्रसन्नता हुई। उन्होंने बच्चों से आत्मीय चर्चा करते हुए उनके नाम, माता-पिता का नाम पूछकर परिचय प्राप्त किया। इसके बाद पाठशाला की तरह सामान्य ज्ञान के प्रश्न कर खुली चर्चा की। उन्होंने बच्चों से क्विज की तरह सवाल करते हुए पूछा कि देश के प्रधानमंत्री कौन है? भारत की राष्ट्रपति का क्या नाम है? देश के प्रथम राष्ट्रपति का नाम बताएं? बच्चों ने उत्साह के साथ उनकी पाठशाला के दौरान प्रश्नों के सही उत्तर दिए।
राज्यपाल पटेल ने इससे पहले निर्माणाधीन सांदीपनि स्कूल भवन का निरीक्षण किया। निर्माण एजेंसी के अधिकारियों एवं स्कूल के स्टॉफ ने यहाँ उनका स्वागत करते हुए मैप के जरिये भवन निर्माण की जानकारी से उन्हें विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जिला पंचायत सदस्य शालिनी प्रभात साहू, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट, एसडीएम आशुतोष ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी सांदीपनि स्कूल स्टॉफ व स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
