CRIME

जिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट से साइबर ठगों ने ठगे 90 हजार

साइबर ठगी का शिकार हुए जिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट आनंद वल्लभ ममगई।

मुरादाबाद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । महानगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त जिला चिकित्सालय (जिला अस्पताल) के चीफ फार्मासिस्ट को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया। आरोपितों ने उनके बेटे को रेप मामले में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देकर ठगों ने पहले 90 हजार रुपये वसूल लिए। फिर उन्होंने दो लाख रुपये की और मांग कर दी। पुलिस अधीक्षक अपराध व साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि मामले में पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

आनंद वल्लभ ममगई (56) जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं। साइबर सेल में दी तहरीर में उन्होंने बताया कि आज मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उन्हें व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने खुद को नोएडा पुलिस बताते हुए कहा कि उनका बेटा रेप के मामले में पकड़ा गया है और पीड़िता का पिता अधिवक्ता है। इस दौरान जब उन्होंने बेटे से बात करने की मांग की, तो ठगों ने फर्जी आवाज सुनाकर उन्हें गुमराह कर दिया।

घबराए आनंद वल्लभ ने बेटे को बचाने की नीयत से तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 90 हजार रुपये ठगों के खाते में भेज दिए। इसके बाद भी ठगों ने दो लाख रुपये की और मांग की तथा धमकी दी कि पैसे न देने पर बेटे को जेल भेज दिया जाएगा। इस पर चीफ फार्मासिस्ट ने रुपये देने से इन्कार कर दिया और पुलिस लाइन स्थित साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top