
सिलीगुड़ी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर में एक जाने माने व्यवसायी के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम प्रतीक अग्रवाल बताया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रतीक विवाहित था और उसका एक बच्चा भी है।
प्राथमिक जांच के अनुसार, प्रतीक पारिवारिक विवाद के चलते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। इस बीच आज दोपहर वह घर आया और अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया। कुछ देर बाद उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। परिवार वालों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर पाकर भक्तिनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। जहां प्रतीक का शव पड़ा था। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा दिया। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से एक बंदूक बरामद भी किया है। घटनास्थल की वीडियोग्राफी की गई है।
बताया जा रहा है कि सेवक रोड़ पर प्रतीक का एक दवा की दुकान और एक म्यूजिक सिस्टम का दुकान है। इस घटना को लेकर परिवार वाले सदमे में है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
