Uttar Pradesh

कलियर शरीफ उर्स और आला हजरत उर्स के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली चार रेलगाड़ियों को मंडल में अतिरिक्त स्टेशनों पर ठहराव दिया गया

मुरादाबाद, 19 अगस्त, (Udaipur Kiran) । रेलवे ने कलियर शरीफ उर्स और बरेली के आला हजरत उर्स के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। उत्तराखंड के रुड़की में आयोजित कलियर शरीफ उर्स मेला स्पेशल ट्रेन 2 सितम्बर से 10 सितम्बर तक संचालित होगी।

बरेली के आला हजरत उर्स के लिए 20 अगस्त को शाम 4:45 बजे सहारनपुर के लिए मेला स्पेशल ट्रेन 04301 अप रवाना होगी। मेला स्पेशल मुरादाबाद में शाम 6:28 बजे, नजीबाबाद में रात्रि 8:25 बजे पहुंचकर रात्रि 11 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। ट्रेन को धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर स्टॉपेज दिया गया है।

मुरादाबाद से रुड़की के बीच संचालित मेला स्पेशल ट्रेन 04303 और 04305 अप ट्रेन मुरादाबाद से दिन में 1:30 बजे रवाना होगी। नजीबाबाद अपराह्न 3:48 बजे पहुंचकर रुड़की शाम 5:15 बजे पहुंचेगी। रुड़की से मुरादाबाद के लिए 04304 और 04306 डाउन ट्रेन दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर शाम 6:20 बजे नजीबाबाद पहुंचकर रात्रि 10:25 बजे ट्रेन मुरादाबाद पहुंचेगी।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि मेला स्पेशल ट्रेन को मुरादाबाद के बाद कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, मौअज्जमपुर, चंदक, लक्सर ठहराव दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top