

अयोध्या, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री राम जन्मभूमि परिसर में सुप्रसिद्ध गायक श्रीधर फड़के ने मंगलवार को अपने परिजनों और गायक, वादकों की कुल उन्नीस लोगों की टोली संग यज्ञशाला में श्रीराम लला को गीत रामायण सुनाया और दर्शन पूजन किया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने गायक को रामनामी पटका ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, शैलेन्द्र शुक्ल के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
