Uttar Pradesh

भारतीय संस्कृति एवं जीवन मूल्यों को घर–घर पहुंचाने का संकल्प लेकर संस्कृति बोध अभियान का हुआ शुभारंभ

अखिल भारतीय संस्कृति बोध परियोजना अभियान

अयोध्या, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । विद्या भारती विद्यालय शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तुलसीनगर में मंगलवार को अखिल भारतीय संस्कृति बोध परियोजना अभियान का उद्घाटन समारोह स्वस्तिवाचन तथा शंखनाद से प्रारम्भ हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो.लक्ष्मी कांत सिंह पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष विद्या भारती, उत्तम कुमार मिश्र प्रांतीय पूर्ण कालिक विद्या भारती, महानगर संघचालक प्रो.विक्रमा प्रसाद पांडेय , महान्त राम शरण दास रामायणी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनि कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया।

इस अवसर पर प्रान्तीय पूर्णकालिक उत्तम कुमार मिश्र ने बताया कि विश्व में प्रत्येक देश अपनी संस्कृति, परंपराओं ,जीवन मूल्यों, ज्ञान- विज्ञान एवं महापुरुषों के अनुभव को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में भावी पीढ़ी को शिक्षा के माध्यम से सौंपने का प्रयास करता है I इसलिए संस्कृति का बोध कराने के लिए विद्या भारती अपने विद्यालयों के साथ ही साथ समाज के अन्यान्य शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से इस दिशा में प्रयासरत है I संस्कृति के व्यापक प्रचार -प्रसार हेतु विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश 18 अगस्त से 05 सितम्बर तक अभियान चला रही है। इस अभियान में भैया- बहनों, आचार्य, पूर्व आचार्य, पूर्व छात्र, अभिभावक, मातृ भारती एवं समाज के अन्य गणमान्य नागरिकों के माध्यम से घर-घर पहुंचकर लोगों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने हेतु ज्ञान परीक्षा देने के लिए प्रेरित करेंगे I अभियान में कक्षा तृतीय से द्वादश तक विद्या भारती के भैया–बहनों के अतिरिक्त अन्य विद्यालयों के छात्र भी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार अभिभावकों एवं आचार्यों के लिए परीक्षा चार भागों में आयोजित होगी- प्रवेशिका, मध्यमा, उत्तमा तथा प्रज्ञा।

प्रो.लक्ष्मीकांत सिंह ने भैया/बहनों को संबोधित करते हुए बताया कि अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए विद्या भारती ने संस्कृति बोध परियोजना का आरंभ कियाI जिसके माध्यम से समाज के सभी बंधु- भगिनी तक अपनी सांस्कृतिक धरोहर का पुनः स्मरण कराया जा सके।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनि कुमार शुक्ल ने आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि अयोध्या संकुल के कुल 9 विद्यालयों के सभी भैया/बहनों तथा आचार्यों का पंजीकरण जुलाई में पूर्ण हो चुका है। आज अभियान के प्रारंभ होने पर 136 लोगों ने पंजीकरण कराया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन संकुल के सभी विद्यालयों का पंजीकरण विवरण प्रांतीय कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से महंत शिवनारायण दास,डा. अवधेश वर्मा सचिव भवदीय ग्रुप,डा. दिलीप सिंह भारतीय शिक्षण मंडल, प्रधानाचार्य डा. अरुण तिवारी,अजय कुमार मिश्र, रमेन्द्र मोहन मिश्र,दीपशेखर श्रीवास्तव,डॉ सौम्या पाण्डेय सहित मीनाक्षी तिवारी अध्यक्ष मातृ भारती, डा. आशुतोष सिंह साकेत महाविद्यालय ,सत्यप्रकाश मिश्र, नन्दलाल गुप्ता सहित अभिभावक , पूर्व छात्र, प्रबंध समिति के बंधु/भगिनी उपस्थित रहे। संचालन उर्मिला शुक्ला ने किया। उक्त जानकारी विद्यालय की प्रचार प्रमुख सीमा पांडेय ने दिया।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top