Uttar Pradesh

बुखार पीड़ित बच्चे को भर्ती न करने पर ट्रामा सेंटर के तीन चिकित्सक निलंबित

दशरथ मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज प्रशासन सख्त, जांच कमेटी गठित कर 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

अयोध्या, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । दर्शन नगर स्थित राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां तेज बुखार से पीड़ित एक बच्चे को भर्ती न करने के मामले में तीन चिकित्सकों को निलंबित कर दिया गया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने तीनों चिकित्सकों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही, मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जिसे 24 घंटे में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

मामला हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के मोहम्मद मुनीर का है, जो अपने तेज़ बुखार से पीड़ित बच्चे को सीएचसी हैरिंग्टनगंज लेकर पहुंचे थे। वहां से हालत गंभीर बताकर बच्चे को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया गया।आरोप है कि जब मुनीर अपने बच्चे को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, तो चिकित्सकों ने बेड न होने का हवाला देते हुए भर्ती करने से मना कर दिया। मजबूरी में परिजनों ने बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top