Uttar Pradesh

भारतीय संस्कृति से ही देश सुरक्षित, इसे घर-घर पहुंचाएं : राजकुमार सिंह

भारतीय संस्कृति से ही देश सुरक्षित रह सकता है इसे इसे घर-घर पहुंचाएं: राजकुमार सिंह

हरदोई, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंगलवार को शील कोचिंग कॉलेज हरदोई सभागार में संस्कृत बोध परियोजना अभियान के अंतर्गत जन शिक्षा परिषद द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता राजकुमार सिंह क्षेत्र प्रमुख संस्कृति बोध परियोजना, पूर्वी उत्तर प्रदेश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति से ही देश सुरक्षित रह सकता है, इसे घर-घर पहुंचाएं ।

उन्हाेंने बताया कि, इस के निमित्त संस्कृत बोध ज्ञान परीक्षा कराई जा रही है। जिससे संस्कृत प्रश्न निबंध प्रतियोगिता, कथन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, आचार्य पत्र वाचन, मूर्ति कला प्रतियोगिता, लोक नृत्य आदि सभी प्रकार का आयोजन कराया जाएगा। इसमें प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति को पुर्नजागृत कर देश को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसरित करना है।

इस अवसर पर जनपद में संचालित सभी सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, संभ्रांत व्यक्ति, मातृशक्ति उपस्थित रहे। साथ ही परियोजना प्रमुख, ब्रह्मचारी, जिला प्रभारी तेजेन्द्र शुक्ला, संभाग निरीक्षक श्याम मनोहर शुक्ला, संगोष्ठी के संयोजक जिला मंत्री डॉ शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी, प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख देवेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रमुख राम शंकर शुक्ला ने किया।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top