Uttar Pradesh

शारदीय नवरात्र मेले की तैयारी तेज, 15 सितम्बर तक सभी कार्य पूर्ण कराने का निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक करते जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार।

मीरजापुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । माँ विंध्यवासिनी देवी धाम विंध्याचल में आगामी 21/22 सितम्बर की मध्यरात्रि से शुरू होकर 1 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले शारदीय नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मेले की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी विभागों को 15 सितम्बर तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए विंध्याचल मार्ग की सड़कों पर कहीं भी गड्ढा न रहे, इसके लिए लोक निर्माण विभाग तत्काल निरीक्षण कर मरम्मत कार्य पूरा करे। जल निगम विभाग को पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, वहीं नगर पालिका को नालियों की सफाई, खराब हैंडपंपों की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, अस्थायी पेयजल टैंकर व टोटियां लगाने, घाटों पर बैरिकेडिंग व शौचालय की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए।

रेलवे स्टेशन विंध्याचल पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, रैन बसेरा और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था कराए जाने को कहा गया। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी को मेला क्षेत्र में चिकित्सा शिविर, एम्बुलेंस, दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। विद्युत विभाग को जर्जर तारों व खंभों की मरम्मत, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश मिले।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि 15 सितम्बर के बाद कहीं भी सड़क की खुदाई या अधूरे कार्य नहीं रहने चाहिए। उन्होंने विभिन्न विभागों—पशुपालन, खाद्य सुरक्षा, पूर्ति, अग्निशमन, मंडी समिति, रोडवेज, वन विभाग, पंचायत राज आदि को उनकी जिम्मेदारियां सौंपते हुए समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, एडीएम अजय कुमार सिंह, एसडीएम गुलाब चंद्र, सीएमओ डॉ. सीएल वर्मा, एएसपी नक्सल ओम प्रकाश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर पालिका प्रतिनिधि व विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top