Delhi

रोहिणी सेक्टर-16 में एमसीडी टीम से मारपीट, मामला दर्ज

नई दिल्ली, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-16 में एमसीडी की वेटनरी विभाग की टीम से मारपीट का मामला सामने आया। टीम सरकारी स्कूल से आवारा कुत्ता पकड़ने गई थी, लेकिन कुत्ता प्रेमियों ने विरोध करते हुए न सिर्फ कुत्ते को छुड़ा लिया बल्कि एमसीडी अधिकारियों से धक्का-मुक्की और मारपीट भी की। उन्होंने एमसीडी की डॉग कैचिंग गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, 18 अगस्त की दोपहर करीब 2:42 बजे थाना केएन कार्टजू मार्ग को पीसीआर कॉल मिली कि सेक्टर-16, रोहिणी के एफ-ब्लॉक स्थित सरकारी सर्वोदय स्कूल में एमसीडी टीम से कुछ लोगों ने मारपीट की है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि वेटनरी विभाग, एमसीडी की टीम आवारा कुत्तों को पकड़ने स्कूल परिसर में गई थी। इस दौरान वहां मौजूद कुत्ता प्रेमियों ने विरोध किया और एमसीडी स्टाफ को कुत्ता छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद मामला बढ़ गया और उन्होंने एमसीडी अधिकारियों से झगड़ा कर लिया। हाथापाई के दौरान एमसीडी की डॉग कैचिंग वैन को भी नुकसान पहुंचाया गया।

एमसीडी के वेटनरी अधिकारी डॉ. रविश कसाना ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top