
जगदलपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं 1 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्र बंद रख हड़ताल करेंगी। कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच ने 31 अगस्त तक मांग पूरी नहीं होने पर 1 सितंबर को पूरे प्रदेश सहित बस्तर संभाग के आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने की चेतावनी दी है।
मंच की संयोजक मंडल सदस्य सरिता पाठक, रुक्मणी सज्जन, सुधा रात्रे, हेमा भारती, कल्पना चंद ने आज मंगलवार काे बताया कि कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की लंबित मांगों एवं काम में आ रही समस्या को लेकर सचिव व संचालक के नाम पत्र दिया गया था। संचालक द्वारा हड़ताल के विषय में जारी किए गए आदेश पत्र को वापस लेने की मांग को लेकर सचिव को एक और पत्र दिया गया, हमने 31 तक का समय दिया है। आगामी 1 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, सभा रैली करने व ज्ञापन देने का कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलो में होगा । इसके बाद भी उचित पहल नही होने पर संयुक्त मंच अनिश्चतकालीन हड़ताल के बाध्य होगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं के संयुक्त मंच ने कहा है कि पोषण ट्रेकर में कार्यकर्ताओं व सहायिकाओ की उपस्थिति का फेस केप्चर और ई-केवायसी के माध्यम से केंद्र के सभी कार्य को डिजिटल किया गया है, जिससे हितग्राहियों, कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को कई व्यवहारिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे बंद कर आफ लाईन सभी कार्य कराए जाने तथा अन्य सभी मांगों की पूर्ति 31अगस्त तक नहीं होने पर शासन का ध्यानाकर्षण कराने के लिए क्रमबद्ध योजना बनाई गई है। इसके तहत 19 से 30 अगस्त तक सभी सांसदों, विधायकों एवं कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा जाएगा, 1 सितम्बर को सभी जिला मुख्यालयों में सामूहिक अवकाश लेकर धरना, सभा रैली व प्रदर्शन कर कलेक्टरों के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा। 19 सितम्बर को एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएं रायपुर पहुंचकर महारैली और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का घेराव करेंगी। और इसके बाद भी उचित पहल नहीं होने पर संयुक्त मंच कभी भी अनिश्चतकालीन हड़ताल की घोषणा कर सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
