HimachalPradesh

वाईएस परमार महाविद्यालय नाहन में 12 अगस्त से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह

वाईएस परमार महाविद्यालय नाहन  में 12 अगस्त से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह

नाहन, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) ।डाॅ. वाईएस परमार महाविद्यालय की एंटी रैगिंग एवं अनुशासन समिति के संयोजक डॉ. देवराज शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में 12 अगस्त से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया गया, जिसका समापन आज प्रतियोगिताओं, शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। 12 अगस्त को नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ईशा ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय तथा गीताांजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि आज 19 अगस्त को वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें ईशा ने पुनः प्रथम, तनुजा ने द्वितीय और मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी एनएसएस सिरमौर डॉ. पंकज चांडक ने “एंटी रैगिंग का इतिहास एवं नियम” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि रैगिंग मानवाधिकार का उल्लंघन है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top