HimachalPradesh

नाहन कॉलेज में वृक्षारोपण अभियान आयोजित, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अभियान आयोजित

नाहन, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में वनस्पति विज्ञान विभाग और परिसर सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला द्वारा एक गुलाब का पौधा रोपित कर किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के खुले प्रांगण में गुलाब, ऐलोवेरा और सदाबहार के पौधे लगाए गए। अभियान में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने न केवल पौधारोपण किया, बल्कि परिसर में उगी खरपतवारों को भी हटाया, जिससे महाविद्यालय परिसर और अधिक स्वच्छ, हरित एवं आकर्षक बन सका।

प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करती हैं, बल्कि छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और सकारात्मक सोच का भी विकास करती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्रों और आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top