Haryana

सोनीपत: स्वर्ण विजेता ऋतिका दहिया ने हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया

सोनीपत: मुक्केबाज़ ऋतिका दहिया का स्वागत करते हुए कुलपति  अशोक

सोनीपत, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । बैंकॉक में आयोजित अंडर-22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाशाली मुक्केबाज ऋतिका

दहिया ने अब अपने शैक्षणिक सफर की नई शुरुआत की है। उन्होंने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

ऑफ हरियाणा, राई में स्नातकोत्तर (एम.पी.ई.एस.) पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है।

ऋतिका दहिया इस चैंपियनशिप में भारत की ओर से स्वर्ण पदक

हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं। उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने न केवल हरियाणा,

बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया। मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक सहित कोचिंग व शिक्षण स्टाफ ने ऋतिका का स्वागत करते

हुए उनकी उपलब्धि को सराहा और आगे की पढ़ाई व खेल दोनों में सफलता की शुभकामनाएं दीं।

कुलपति ने कहा कि ऋतिका की उपलब्धि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा और एम.एन.एस.एस.

राई के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सफलता हरियाणा की भारतीय मुक्केबाजी में सशक्त पहचान को और मजबूत करती है तथा देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत

बनेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top