
राजगढ़, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । आज एकादशी के अवसर पर मंगलवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में हाइवे स्थित बाबा खाटूश्याम मंदिर पर श्रद्वालुओं का सैलाव उमड़ा और हजारों भक्तों ने श्रद्वाभाव के साथ बाबा के दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन ने उज्जैन से 51 किलो गुलाब के फूल मंगवाकर बाबा का विशेष श्रंगार किया साथ ही मंदिर परिसर में आर्कषक सजावट की गई। मंदिर में सुबह की आरती के साथ ही श्रद्वालुओं की भीड़ लगना शुरु हुई, जो संध्या आरती तक अनवरत रुप से जारी रही। शहर के आसपास के गांव सहित जिले भर से आए श्रद्वालुओं ने बाबा का दर्शन लाभ लिया।
इस अवसर पर कई गांव के लोग ढ़ोल-डीजे के साथ निशान यात्रा लेकर मंदिर पहुंचे, जिसमें भक्तजन उत्साह से नृत्य और जयकारे लगाते चल रहे थे। वहीं श्रद्वालुओं द्वारा शहर की पिंजारा गली स्थित काली माता मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई, श्रद्वालुओं ने पूर्णभाव के साथ बाबा को निशान समर्पित किए। अजा एकादशी भादो मास के कृष्णपक्ष में मनाई जाती है, यह 24 एकादशी व्रतों में से एक है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन श्रीहरि का स्मरण और व्रत करने से सम्पूर्ण पाप नष्ट होते है साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। एकादशी के अवसर पर उमड़े जनसैलव को देखते हुए शहर ब्यावरा थाना का अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया साथ ही नगर सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं को भी व्यवस्था में लगाया गया। वहीं भारी भीड़ को देखते हुए हाइवे का रुट डायवर्ट किया गया, जिससे आने-जाने वाले भक्तों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
