
सिवनी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम, लिमिटेड बरघाट परियोजना मण्डल के परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी कान्हीवाड़ा के वृत्त बम्होड़ी अंतर्गत भाटीवाड़ा बीट के आने वाले ग्राम खापा में मंगलवार को प्रदीप बामनिया के घर की तलाशी ली गई इस दौरान 20 नग 0.122 घन.मीटर अवैध सागौन जब्त की गई, जबकि बीट गोडिहिनोतिया के पास से परिवहन करते हुए सागौन जब्त किया है।
मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम, लिमिटेड बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी संभागीय प्रबंधक डेविड व्यंक्टराव चनाप ने हिस को बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर परियोजना परिक्षेत्र कान्हीवाड़ा, वृत्त बम्होड़ी अंतर्गत भाटीवाड़ा बीट के आने वाले ग्राम खापा, तहसील सिवनी जिला सिवनी निवासी प्रदीप पुत्र शिवराम बामनिया के घर की तलाशी के दौरान अवैध रूप से रखी गई सागौन चिरान 20 नग 0.122 घन.मी एवं उपयोगी औजार जब्त कर, भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उक्त आरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उन्होंने बताया कि परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन अमले द्वारा गश्ती की जा रही थी, इस दौरान प्रातः लगभग 7.50 बजे परियोजना परिक्षेत्र कान्हीवाड़ा की बीट गोडिहिनौतिया अंतर्गत कक्ष क्र. 669 ग्राम खुर्सीपार के समीप मार्ग पर बहुमूल्य सागौन साईकिल से अवैध परिवहन करते हुए 02 व्यक्तियों को देखा गया, अमले को देख वाहन एवं वनोपज छोड़कर आरोपित मौके से फरार हो गये। वन विभाग के अमले ने आरोपितों के वाहन में बंधे 05 नग सागौन लट्ट्ठा 0.429 घ.मी. (अनुमानित कीमत लगभग 20,000 रूपये) एवं 01 नग मोटर साईकिल जब्त कर, भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उक्त आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वन विभाग द्वारा फरार दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
