हमीरपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में बीटेक और बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) की काउंसलिंग 20 और 21 अगस्त को होगी। 20 अगस्त को बी फार्मेसी लेटरल एंट्री में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया है, जबकि बीटेक लेटरल एंट्री की काउंसलिंग 21 अगस्त को प्रस्तावित है।
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने बीटेक और बी फार्मेसी में लेटरल एंट्री की काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, वे उपरोक्त तिथि को काउंसलिंग के लिए संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ भाग ले सकते हैं। सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एक ही दिन प्रस्तावित है।
बता दें कि बीटेक और बी फार्मेसी में तीसरे सेमेस्टर में डिप्लोमा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है। बीटेक और बी फार्मेसी के तीसरे सेमेस्टर में लेटरल एंट्री के माध्यम से कुल सीटों की दस प्रतिशत सीटें और जो रिक्त सीटें हैं, वह सभी डिप्लोमा की मेरिट के आधार पर भरी जाती हैं।
वहीं, तकनीकी विवि में मंगलवार को एमबीए और एमसीए में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग हुई। दूसरे चरण की काउंसलिंग में एमबीए की 31 और एमसीए की 21 सीटें आवंटित की गई। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई, उन्हें 21 अगस्त तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
