
-पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने शामिल होकर दी ताकत
-कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार की नाकामियों को किया उजागर
गुरुग्राम, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम की बदहाली के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पर जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष पंकज डावर व ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के गुडग़ांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे पूर्व सांसद राज बब्बर, हरियाणा में पूर्व मंत्री रहे कैप्टन अजय सिंह यादव ने इस प्रदर्शन में शामिल होकर दोनों युवा अध्यक्षों को ताकत देने का काम किया। कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप नगर निगम कार्यालय में नगर निगम आयुक्त की गाड़ी के सामने गंदगी डालकर बताया कि गुरुग्राम की जनता कैसे गंदगी झेल रही है। इसके बाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त रविंद्र कुमार को ज्ञापन देकर 15 दिन में गुरुग्राम की सफाई का अल्टीमेटम दिया। इस अवसर पर बोलते हुए राज बब्बर ने कहा कि गुरुग्राम की बदहाली पर सरकार और प्रशासन कुछ नहीं कर रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस शहर की बदहाली को विदेशी लोग उठा रहे हैं। इस शहर को सुअरों का घर कह रहे हैं। वह इस बात का समर्थन नहीं करते कि कोई गुरुग्राम को इस तरह से बदनाम करे, मगर सरकार और प्रशासन को इस पर सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। इन दिनों में गुरुग्राम के हालात सही कर दिए जाएं। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि भाजपा शासनकाल में गुरुग्राम कूड़ाग्राम बन गया है। बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ का कोई समाधान और सुधार नहीं हो पा रहा। मंथली 10 करोड़ रुपये यहां साफ-सफाई पर खर्च होते हैं, उसके बाद भी हालात बेकार हैं।
टूटी सडक़ों, गहरे गड्ढों से होता है स्वागत: पंकज डावर
शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि पूरा गुरुग्राम टूटी सडक़ों और सडक़ों में गहरे गड्ढों, गंदगी, कूड़े-कचरे के ढेरों और जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। टूटी सडक़ों और गहरे गड्ढों से शहर आने-जाने वालों का स्वागत होता है। शहर की सडक़ों, गली-मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष वर्धन यादव ने कहा कि गुरुग्राम की शहर की दयनीय स्थिति हो चुकी है। सरकार बताए कि पिछले 11 साल में सरकार ने गुरुग्राम में क्या सुधार कर दिए जिस पर गर्व किया जाए। गुरुग्राम को नरक बनाने का काम किया है। इस दौरान कांग्रेस नेत्री सुनीता सहरावत, पर्ल चौधरी, अमित यादव, सूबे सिंह यादव, महेश घोड़ारोप, नरेश वशिष्ठ, संतोख सिंह, प्रदीप जैलदार, सतबीर पहलवान, पूजा शर्मा, निर्मल यादव, सुनीता वर्मा, सीमा पाहुजा, नीरज यादव, सीमा हुड्डा, रविंद्र गुज्जर, ओमवीर बोहड़ा, प्रवीन यादव, दीपक दहिया, गुरिंदरजीत सिंह, दीपक सोनी, अनिल कन्हई समेत अनेक कार्यकर्ताओं, नेताओं ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों और समस्याओं को उठाया।
(Udaipur Kiran)
