Uttar Pradesh

आधी रात को ड्रोन दिखने से ग्रामीणों में दहशत

ग्रेटर नोएडा, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्रेनो वेस्ट के बिसरख गांव में आधी रात आसमान में ड्रोन दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इनके वीडियो वायरल किए। पुलिस से मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की।

सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस से शिकायत की है। इसके साथ ही कुछ वीडियो भी अपलोड किए हैं। लोगों का कहना है कि रात 1:00 बजे बिसरख गांव में आसमान में 10 से 15 ड्रोन देखे गए। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ड्रोन को लेकर पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ड्रोन से निगरानी कर चोरी की घटनाएं की जाती हैं।

इस मामले में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने मंगलवार को बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है। पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) /सुरेश

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top