HimachalPradesh

मेले हमारी संस्कृति की पहचान : अरुण

साइगलू मेले के समापनन अवसर पर मुख्यअतिथि के साथ।

मंडी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के उप मंडल कोटली का आठ दिवसीय साइगलू नलवाड़ मेला संपन्न हो गया। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य अरूण ठाकुर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उनहोंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान है। अपनी प्राचीन संस्कृति को सहेजने के लिए युवा वर्ग आगे आएं। उन्होंने कहा कि मेले का स्वरूप अवश्य बदला है मग़र लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। पहले मेले में जहां बैल, गाय, भैंस और अन्य पालतू पशुओं का व्यापार होता था। मगर समय के साथ साथ सब बदल गया। यह मेला अब देवता मेला बन चुका है तथा देव महूनाग, देव बाला कामेश्वर सहित अन्य देवी-देवताओं का आगमन होता है। वहीं पर महिला मंडलों की जो सहभागिता मेले में देखी गई वह समृद्ध भारत और महिला सशक्तिकरण की झलक है।

इससे पूर्व मेला कमेटी अध्यक्ष भिन्नरा ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा मेले के आयोजन जानकारी दी। मुख्य अतिथि अरुण ठाकुर ने मेले सफल आयोजन के लिए 11100 रूपए दिए। जबकि बीडीसी सदस्य नारायण दास ने 2100 रूपए दिए। इस अवसर पर कोटली पंचायत के पूर्व प्रधान चमन ठाकुर, उप प्रधान रूप लाल, दिलीप ठाकुर, सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल ठाकुर सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top