
जींद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । खेल गांव निडानी के सीआरपीएफ अमर जवान शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक के शहीदी दिवस पर मंगलवार को उनके खेल गांव निडानी में स्मृति स्थल पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर रुद्राक्ष मिड्ढा, कुलदीप रंधावा, एचसीएस अनिल दून, वीरेश शांडिल्य, सीआरपी की ओर डीआईजी कोमल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंच का संचालन जिला पार्षद अमित निडानी द्वारा किया गया। शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक की सबसे पहले सभी ने प्रतिमा अनावरण किया गया।
इसके बाद ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया गया उसके बाद शहीद की धर्मपत्नी द्वारा प्रतिमा के आगे ज्योति प्रज्ज्वलित की गई और फूल मालाओं से शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गौरतलब है कि पिछले साल 19 अगस्त को उधमपुर में इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक अपनी बटालियन को लेकर आतंकवादियों के सर्च अभियान में लगे हुए थे तभी घात लगाए हुए आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक पर गोलियां चला कर हमला कर दिया। उन्होंने अपने बटालियन को सुरक्षा देते हुए खुद आतंकवादियों पर अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए जवाबी फायरिंग कर दी। जिसमें वे शहीद हो गए थे। शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक कुश्ती के बड़े स्तर के खिलाड़ी थे। उनको प्यार से दीपा पहलवान कह कर सभी बुलाते थे। वे बड़े धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेते थे। कार्यक्रम में शहीद की धर्मपत्नी लक्ष्मीए पुत्र नवीन तथा संजय भावुक नजर आ रहे थे। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि संदीपए पूर्व सरपंच व नंबरदार आदि समस्त ग्रामवासियों के अलावा आसपास के गांवों से गणमान्य लोग शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
