Haryana

फरीदाबाद : यमुना जलस्तर बढऩे से बाढ़ की आशंका, दर्जनों लोगों का किया रेस्क्यू

यमुना का जलस्तर बढऩे पर लोगों का रेस्क्यू करती टीमें

फरीदाबाद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली से छोड़े जा रहे पानी के चलते यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढऩे लगा है, जिसका असर यमुना से सटे फरीदाबाद के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। यमुना नदी में जल स्तर में वृद्धि होने पर बाढ़ की आशंका के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस व प्रशासन की टीम बचाव व राहत कार्य में जुटी हुई है। पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व, बिजली व स्वास्थ विभाग की टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पर लगातार नजरे रखकर लोगों को रेस्क्यू कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि दिल्ली के ओखला बैराज से यमुना में पानी छोडऩे से फरीदाबाद में यमुना का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे यमुना के निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या होनी शुरु हो गई है। जिसके मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व, बिजली व स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगातार लोगों को सचेत किया जा रहा है तथा बाढ़ में फंसे हुए लोगों को रेसक्यू कर रही है। टीम द्वारा शिव एन्कलेव पार्ट टू बसंतपुर क्षेत्र में 50 से अधिक लोगो को सुरक्षित निकालकर बचाव राहत शिविरों में छोड़ा गया है। उन्होंने आगे बताया कि बचाव राहत कार्यो के संबंध में पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ ने थाना छांयसा व तिंगाव के बाढ ग्रस्त क्षेत्र के गांव अलीपुर, कबुलपुर, महमुदपुर, तिगांव, अरुआ, घुडासन, शाहाबाद, नरावली, चांदपुर, शाहजहांपुर, कौराली, बदरोला, सिडौला, भुआपुर आदि गांवो के प्रतिनिधियों के साथ लघु सचिवालय बल्लभगढ में गोष्ठी की गई। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि यमुना नदी में पानी बढने की संभावना है जिन स्थानों पर पानी बढता है। उस क्षेत्र को खाली कराया जाए। पानी बढने की स्थिति में पुलिस व प्रशासन को तुरंत सूचना दी जाए फरीदाबाद पुलिस व प्रशासन की टीम लोगो की सहायता के लिए जुटी हुई है। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें, फरीदाबाद पुलिस व प्रशासन बचाव राहत कार्य में जुटा हुआ है। प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाई जा रही है तथा शेल्टर होम बनाए गए है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top