Uttar Pradesh

वाराणसी में डेंगू का मरीज मिलने से बढ़ी सतर्कता

डेंगू वार्ड जिला अस्पताल

वाराणसी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में चौबेपुर निवासी अवनीश कुमार (19) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इन्हें चिकित्सकों ने डेंगू होना बताया है। जिला अस्पताल में डेंगू मरीज आने के बाद सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है।

वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप ने बताया कि चौबेपुर निवासी 19 वर्षीय अवनीश कुमार के प्लेटलेट कम होने के बाद जांच में डेंगू पाया गया है। अवनीश को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती लिया गया है। इसके अतिरिक्त भी गाजीपुर जिले के 57 वर्षीय रामबली को प्लेटलेट कम होने पर उनके परिवार के लोग वाराणसी जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर जांच के रामबली को भी डेंगू की पुष्टि हुई है। वाराणसी जनपद में डेंगू के मरीज मिलने के साथ ही एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। डेंगू की रोकथाम और उपचार के लिए भी निर्देशित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top