Uttar Pradesh

महिला व्यापार मंडल ने फुटपाथ पर लग रही अवैध दुकानों व जाम के खिलाफ नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपते

प्रयागराज, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला महिला व्यापार मंडल ने आज नगर आयुक्त साईं तेजा को उनके कार्यालय में सिविल लाइंस और चौक में जाम, अतिक्रमण व फ़ुटपाथ पर ठेला व्यापारियों के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर निस्तारण की मांग की है। जिस पर नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि इसके खिलाफ 20 अगस्त से अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी।

‎प्रयाग व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी अकरम शगुन ने बताया कि जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष अवंतिका टंडन एवं जिला महासचिव पल्लवी अरोड़ा के नेतृत्व में आज नगर आयुक्त को इन सबसे व्यापार एवं जन-जीवन पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नवाब युसूफ रोड पर ‎तीन-तीन लाइन में गाड़ियां खड़ी होने के कारण ट्रैफिक केवल एक सिंगल लाइन से धीमी गति में चलता है। इसके परिणामस्वरूप पूरे सिविल लाइंस का यातायात बाधित होता है।

‎कहा है कि ‎इस समय से लेकर दिवाली तक लगने वाली सीजनल दुकानें मुख्य मार्ग व फुटपाथ घेर लेती हैं। इनके कारण पीछे की करोड़ों रुपये की निवेश वाली बड़ी दुकानों का ग्राहक आवागमन रुक जाता है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होता है। ‎सिविल लाइंस से चौक जाने वाले मार्ग, हॉटस्टफ चौराहा और अन्य प्रमुख चौराहों पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। आपातकालीन सेवाओं के लिए भी मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं।

ठेलों, अवैध दुकानों और कार-स्कूटर मैकेनिकों द्वारा सड़क किनारे कब्जा है। मरम्मत के दौरान वाहन सड़क पर ही खड़े रहने से यातायात और बाधित होता है। ‎कई स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल ठीक से काम नहीं कर रहे या बंद पड़े हैं। इससे यातायात व्यवस्था और बिगड़ रही है। ‎उपरोक्त समस्याएं शहर की स्मार्ट सिटी की अवधारणा को ठेस पहुंचा रही है। ‎आपके त्वरित हस्तक्षेप से न केवल व्यापार को पुनः पटरी पर लाने में मदद मिलेगी, बल्कि नागरिकों को भी सुचारू यातायात सुविधा मिलेगी और शहर को वास्तव में ’स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।नगर आयुक्त ने महिला व्यापार मंडल को आश्वासन दिया है कि 20 अगस्त से लगातार 10 दिनों तक अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालान किया जाएगा। इस दौरान जिला महिला व्यापार मंडल की कई सदस्याएं मौजूद रहीं।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top