
जोधपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोहावट थानातंर्गत सरहद इंदोलाई नाड़ी में गत 14 अगस्त की रात्रि में 0029 गैंग के सदस्यों पर फायरिंग व जानलेवा हमले के प्रकरण में जिला स्पेशल टीम फलोदी ने तूफानी गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरियां ने बताया कि आपराधिक गैंग के बीच आपसी दुश्मनी, गैंगवार, फायरिंग व जानलेवा हमला करने की घटना के प्रकरण में वांछित आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। एएसपी ब्रजराजसिंह चारण व वृताधिकारी लोहावट संग्रामसिंह भाटी के सुपरविजन में आरोपियों की तलाश के लिए जिला स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया जाकर सूचना संकलन व तकनीकी विश्लेषण किया गया।
डीएसटी फलोदी के कांस्टेबल भगवानाराम को सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपित बरकत कॉलोनी फलोदी निवासी इलियास उर्फ इलिया तूफानी जोधपुर शहर के शास्त्रीनगर में है। इस पर शास्त्रीनगर थानाधिकारी मय जाब्ता ने कांस्टेबल द्वारा दी गई सूचना पर दबिश देकर आरोपी इलियास उर्फ इलिया तूफानी को दस्तयाब किया गया। गिरफ्तार आरोपी से अनुसंधान जारी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित इलियास उर्फ इलिया तूफानी आला दर्जे का बदमाश है। जो तूफानी गैंग का सरगना है। आरोपित के विरूद्व थाना फलोदी व लोहावट में चोरी, नकबजनी, एससी/एसटी एक्ट, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट, जानलेवा हमला के कुल 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने बताया कि फलोदी जिले की 0029 गैंग व 007 के बीच आपसी दुश्मनी, गैंगवार व रंजिश चल रही है। इस कारण इन गैंगों के बदमाश एक-दूसरे पर हमले, तोडफ़ोड़ करते रहते है। 0029 गैंग के सदस्य अनिल मांजू व तूफानी गैंग के सदस्यों के बीच आपस में मारपीट, हमले की घटना के कारण तूफानी गैंग के सदस्यों ने 007 गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर 0029 गैंग पर हमला करने का प्लान बनाया। गत 14 अगस्त की शाम को 007 गैंग के सरगना राजू मांजू व तूफानी गैंग के सरगना इलियास ने अपने-अपने बदमाशों के साथ मिलकर गाडिय़ों से 0029 गैंग के दिनेश व अशोक की एसयूवी गाड़ी का पीछा कर जान से मारने की नियत से हमला कर फायरिंग की। जिससे अशोक के गोली लगी। घटना के बाद वह भाग गए।
(Udaipur Kiran) / सतीश
