Delhi

पत्नी की हत्या के मामले में पति और दो अन्य गिरफ्तार

पुलिस का लाेगाे
पत्नी की हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपितों की फोटो

नई दिल्ली, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिणी जिले के मेहरौली इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पत्नी की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस ने 13 दिन बाद शव को कब्र से बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने पति समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका दो बच्चों की मां थी।

दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 10 अगस्त को मेहरौली थाने में एक महिला ने अपनी 30 वर्षीय सहेली की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने आशंका जताई थी कि उसकी सहेली को कहीं बंदी बनाकर रखा गया है। इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि 31 जुलाई को मृतका का पति शबाब अली कुछ साथियों के साथ महिला को बेहोशी की हालत में कार से ले जा रहा है। शक गहराने पर पुलिस ने शबाब अली को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में उसने कबूल किया कि दो अगस्त को उसने पत्नी को नींद की गोलियां और जहरीली दवा खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। शबाब अली ने बताया कि उसने अपने साथियों की मदद से 2/3 अगस्त की रात पत्नी के शव को कार से चांदनहौला कब्रिस्तान ले जाकर दफना दिया था। पुलिस ने 15 अगस्त को एसडीएम की अनुमति से पुलिस टीम की मौजूदगी में शव कब्र से निकाला गया। पुलिस ने आरोपित पति शबाब अली की निशानदेही पर उसके सहयोगी शाहरुख खान (28) और तनवीर (25) दबोचा। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार शाहरुख के कब्जे से बरामद की गई। फिलहाल पुलिस मामले में एक फरार आरोपित की तलाश कर रही है।

————-

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top