
लोहरदगा , 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष मंगलवार को आयोजित हुई।
बैठक में सभी संबंधित बैंकों के जिला समन्वयकों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) और पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को निष्पदित करने का निर्देश दिया गया। योजनाओं की जानकारी के लिए ग्रामीणों के बीच जाकर प्रत्येक माह फाइनेंसियल लिटरेसी कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, उन शिविरों में जाकर योजना से संबंधित आवेदन भी सृजन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बैंकवार आवेदनों की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बैंक के गठन का उदे्श्य का पालन करें और लोगों के बीच जाएं। यह कृषि बहुल जिला है इसलिए किसानों को कृषि अवसंरचना कोष (एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड) के जरिए प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए जानकारी देते हुए प्रेरित करें। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया
बैठक में उद्योग महाप्रबंधक रघुबर सिंह, एलडीएम नितिन किशोर सहित सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
