
हिसार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेरा युवा भारत हिसार एवं आजाद हिन्द युवा क्लब गांव
किरतान के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम
कार्यक्रम उत्साहपूर्वक चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में इसकी कमान अनेक महिलाओं ने संभाली
है।
अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को बचाना है जो जिले के सभी ब्लाकों में चलाया
जा रहा है। जिला युवा अधिकारी कोमल ने मंगलवार काे बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को प्रकृति
से जोड़ने और हर परिवार को मां के नाम एक पेड़ लगाने के लिए लिए प्रेरित करना है। पेड़
पौधे केवल आक्सीजन ही नहीं देते बल्कि जीवन के लिए आवश्यक हरियाली, स्वच्छ वातावरण
भी प्रदान करते हैं। स्वच्छ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य के लिए पौधरोपण किया जाना बेहद
जरूरी है। इस मौके पर क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य ने युवाओं को संबोधित किया कि पर्यावरण
संरक्षण आज सबसे बड़ी आवश्यकता है।
यदि समाज का प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते
हुए एक-एक पौधा़ लगाए तो भावी पीढ़ी को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण दिया जा सकता है।
उन्होंने युवाओ की भागीदारी को सराहते हुए कहा कि यही ऊर्जा और संकल्प आने वाले कल
को हरित बनाएगा। हिसार के युवाओं ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर कर हिस्सा लिया। इस मौके पर समाजसेवी अनीता आर्य, पूजा, भावना,
सावित्री देवी, प्रोमिल आर्य, बबीता, कवीता, मानवी बुगालिया, मनीषा बुगालिया, समाजसेवी
गुरजीत सिंह आदि मौजूद थी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
