-10 अगस्त को बसई रोड पर दिया था घटना को अंजाम
-गंभीर अवस्था में सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल से किया गया था रेफर
गुरुग्राम, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । किराये के विवाद में ऑटो चालक के साथ मारपीट करके हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को काबू किया है। इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों द्वारा मारपीट में लगी चोटों के कारण 19 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया था। दो अन्य आरोपियों को अब काबू किया गया है।
बता दें कि बीती 10 अगस्त 2025 की दोपहर को ऑटो चालक उत्तर प्रदेश के कन्नोज के रहने वाले विपिन की एक यात्री के साथ 10 रुपये किराये को लेकर कहासुनी हुई थी। यह घटना बसई रोड की है। विपिन की चाची ने पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उसके जेठ के लडक़े विपिन ने 10 अगस्त को कॉल करके बताया कि उसे कुछ लोग लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। वह यात्री से 10 रुपये किराया मांग रहा था। इसी बीच उसने झगड़ा शुरू कर दिया और अपने परिजनों को भी बुला लिया। जब विपिन के परिजन मौके पर पहुंचे तो यात्री व उनके परिजनों ने उन पर भी हमला करने का प्रयास किया। विपिन को अधमरा करके आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीरावस्था में घायल विपिन को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने अब जिन दो आरोपियों को काबू किया है, उनकी पहचान नेत्रपाल (उम्र 25 वर्ष) व पदम (उम्र-20 वर्ष) दोनों निवासी खेडक़ी माजरा जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक के साथ किराए को लेकर मारपीट करने की वारदात को अंजाम दिया दिया था। आरोपियों नेत्रपाल व पदम के कब्जा से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया एक डंडा बरामद किया है। इस केस में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran)
