Uttar Pradesh

कार-ट्रक व बोलेरो की भिड़ंत में कार चालक की मौत

छानबीन करती ड्रमंडगंज पुलिस।

– वाहन से भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद

मीरजापुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में मंगलवार भोर बड़ा सड़क हादसा हो गया। गलत लेन से तेज रफ्तार में आ रही कार व बोलेरो ट्रक से भिड़ते ही पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल कार चालक 22 वर्षीय राहुल साहू निवासी देवली, जिला सीधी (मध्यप्रदेश) को एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख मंडलीय चिकित्सालय रेफर किया गया। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कार की तलाशी में पुलिस को भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद हुआ। वहीं बोलेरो में सादी वर्दी में मध्यप्रदेश पुलिस के जवान सवार बताए जा रहे हैं, जो कार का पीछा कर रहे थे। हादसे के बाद कार व बोलेरो सवार मौके से फरार हो गए।

ट्रक चालक सौरभ कुमार, निवासी वाराणसी ने बताया कि वह गोरखपुर से सीरिंज लेकर केरल जा रहा था। बरम बाबा मंदिर के आगे भलुहई घाट के पास सामने से तेज रफ्तार कार और बोलेरो आने पर बचाने की कोशिश में ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि चालक बाल-बाल बच गया।

हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा करवाया और कार व बोलेरो को थाने में खड़ा करा दिया है।

थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि कार से बड़ी मात्रा में कफ सीरप बरामद हुआ है। हादसे में कार चालक की मौत हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top