
हिसार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मनीषा हत्याकांड के विरोध में सनराइज सीनियर सैकेंडरी
स्कूल डोभी के डायरेक्टर भादर सिंह स्वामी के नेतृत्व में गांव में सदभावना रैली निकाली
गई। रैली के माध्यम से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
रैली में विचार रखते हुए वक्ताओं ने मंगलवार काे कहा कि मनीषा सिंह एक शिक्षक ही नहीं, बल्कि
समाज की बेटी थी। इस बेटी के साथ क्रूरता ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। हम सभी को एक
साथ आकर समाज के अन्दर घट रही ऐसी क्रूर घटनाओं का विरोध करना होगा और जल्द से जल्द न्याय के लिए संघर्ष करना चाहिए। इस
मौके पर स्कूल प्राचार्य राजवीर सिंह, युवा क्लब किरतान के प्रधान कपूर सिंह, शिक्षिका
पूजा, सुमन, सुलोचना व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
