
हकृवि में विश्व उद्यमिता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री
नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि
हिसार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विश्व उद्यमिता दिवस
पर 21 अगस्त को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इन्दिरा गांधी सभागार में होने वाले
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में हकृवि के एबिक
की ओर से चयनित 22 स्टार्टअप को 114.3 लाख रुपए की राशि के चेक देंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने मंगलवार काे बताया कि कार्यक्रम में हकृवि
के एबिक द्वारा कार्यक्रम स्थल पर नवीनतम तकनीकों को प्रदर्शित करने वाली 30 स्टालों
की प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी। इन स्टालों में मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर आधारित बनाये गये
घरेलू सामान के उपकरण रखे जाएंगे ताकि युवाओं एवं किसानों को नए स्टार्टअप शुरू करने
के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
एबिक के नोडल ऑफिसर एवं मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता
डॉ. राजेश गेरा ने बताया कि प्रदर्शनी में लगाई गई स्टालों में गेहूं, मक्का, गुड़
और विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों से बनाए गए बायोडिग्रेडेबल कप और चम्मच, मिलटस
से भरपूर विभिन्न प्रकार के बिस्किट, उच्च गुणवत्ता युक्त शहद, गैनोडर्मा मशरूम द्वारा
तैयार किए गए कैप्सूल, फूलों द्वारा तैयार किए गए केमिकल रहित साबुन व शैंपू, बहुउद्देशीय
मशीनें जिसमें लगभग सभी प्रकार की सब्जियों,
फलों आदि का रस व पल्प निकाला जा सकता है। स्टार्टअप ने ऐसी तकनीक विकसित की है जिसके
माध्यम से किसान घर बैठे मोबाइल से ट्यूबल की मोटर तथा घर की लाइट के उपकरणों को ऑन-ऑफ
भी कर सकता है। वहीं एक स्टार्टअप विभिन्न प्रकार के माइक्रोग्रीन उगाकर लोगों के घरों
तक पहुंचा रहा है जो कैंसर और मधुमेह जैसी बीमारियों में रामबाण की तरह काम करता है।
उन्होंने बताया कि एबिक के माध्यम से स्टार्टअप्स ने आधुनिक मशीनों का भी बजारीकरण
करवाया है जैसे खेत से अनाज निकालने के बाद जो अवशेष बच जाते हैं उनको विनोइंग मशीन
द्वारा बिल्कुल साफ कर दिया जाता है। वहीं एक स्टार्टअप ने आधुनिक कल्टीवेटर का अविष्कार
किया जो सेम से प्रभावित क्षेत्रों में कृषि कार्यों को सुगम बना रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
