Haryana

विधानसभा के मानसून सत्र से पहले भाजपा ने बुलाई विधायक दल की बैठक

22 को सत्र से पहले होगी बीएसी की बैठक

चंडीगढ़, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा में 22 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 21 अगस्त को विधायक दल की बैठक बुला ली है। इस बैठक के संबंध में मंगलवार को सूचना जारी की गई है। दूसरी तरफ विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने भी 22 अगस्त को सत्र से पहले सुबह 11 बजे विधानसभा सचिवालय में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक बुलाई है।

संभावना है कि मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलेगा। 23 और 24 अगस्त को क्रमश: शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा, जबकि 25 और 26 अगस्त को सदन की कार्रवाई होगी। 21 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों से निपटने और सरकार की उपलब्धियों को जोर-शोर से रखने की रणनीति तैयार की जाएगी।

विधानसभा का हर सत्र सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहसों का गवाह रहा है। इस बार भी कांग्रेस और अन्य दल एसवाईएल नहर के मुद्दे, कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, बारिश से जलभराव को लेकर हमला बोल सकती है।

दूसरी ओर, सरकार इस सत्र में अपनी उपलब्धियों को गिनाने और नई योजनाओं के ऐलान के जरिए विपक्ष के हमलों का जवाब देने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हाल ही में लिए गए फैसलों और विकास कार्यों को सदन में प्रमुखता से पेश करेंगे। भाजपा का फोकस विपक्ष के आरोपों को निराधार बताने और अपनी जनहितैषी नीतियों को आगे रखने पर रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top