West Bengal

खड़गपुर स्टेशन पर लोहे की बीम के नीचे दबकर बच्चे की मौत

मौत की सांकेतिक तस्वीर

कोलकाता, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को हुए एक भयावह हादसे में आठ साल के एक बच्चे की मौत हो गई। स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत परियोजना के तहत रखी गई भारी-भरकम लोहे की बीम अचानक बच्चे के ऊपर गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रेलवे पुलिस के अनुसार, मृत बच्चा अपने पिता के साथ स्टेशन परिसर में ही रहता था। पिता काम पर गए हुए थे, तभी यह हादसा हुआ। बेटे की मौत की खबर मिलते ही वह बदहवास हो गए। पुलिस ने मामले को अस्वाभाविक मौत के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, खड़गपुर स्टेशन के पांच और छह नंबर प्लेटफॉर्म के बीच कई महीनों से अमृत भारत परियोजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। इसी काम के लिए प्लेटफॉर्म पर एक विशाल लोहे की बीम खड़ी की गई थी। बच्चा उस बीम के सहारे खेल रहा था, तभी अचानक बीम उसके ऊपर गिर गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस ने तुरंत बच्चे को खड़गपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खड़गपुर डिवीजन की रेलवे पुलिस की एसआरपी देवश्री सन्याल ने घटना को “अत्यंत मर्मांतक” बताया। उन्होंने कहा कि हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। डीएसपी और ओसी मौके पर पहुंच चुके हैं और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top