Madhya Pradesh

उजजैन : चंबल नदी में तैरती मिली लाश, नहीं हो पाई शिनाख्त

उजजैन :  चंबल नदी में तैरती मिली लाश, नहीं हो पाई शिनाख्त

खाचरोद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरोद विकासखंड मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गांव चंदोडिया में चंबल नदी में मंगलवार सुबह एक युवक की तैरती लाश मिली। मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं होने से तथा शरीर के पानी में गल जाने से शिनाख्त नहीं हो पाई। शिनाख्त के लिए खाचरोद पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदगी की तलाश जुटा रही है।

शरीर पर कपड़े नहीं होने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक नदी में नहाने गया होगा और पानी का बहाव अधिक होने से डूब गया होगा। शव बहकर गांव चंदोडिया में आ गया। सुबह जब ग्रामीण घर से खेत की ओर जा रहे थे तो उन्होंने नदी में शव तैराता हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी ‌। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। मृतक के दाहिने हाथ की हथेली पर ॐ लिखा है। शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Ravindra singh Raghuvanshi

Most Popular

To Top